Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगाया जाम

 

रुड़की

हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में रैली में शामिल होने जा रहे राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुल्तानपुर पुलिस ने पुलिस चौकी के सामने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया। इसके चलते कार्यकर्ता भड़क गए और कार्यकर्ताओं ने लक्सर-हरिद्वार मार्ग को जाम कर सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। हारकर पुलिस को कुछ देर बाद बैरिकेडिंग को हटाना पड़ा। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी की बढ़ते बेरोजगार को लेकर ऋषिकुल मैदान में एक रैली होनी थी। जिसमें लक्सर और सुल्तानपुर सहित आस-पास के गांवों से पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल होना था। लक्सर से सैकड़ों युवा ट्रैक्टर लेकर इस रैली में शामिल होने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर सुल्तानपुर में रोक लिया। इससे नाराज कार्यकर्ता सड़क पर धरना देकर बैठे गए। लक्सर विधानसभा सीट से विधायक पद के दावेदार अजय वर्मा ने आरोप लगाया कि अनुमति होने के बावजूद उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती रोका गया। पुलिस सरकार के इशारों पर लोगों की आवाज को दबाना चाहती है। कहा कि सरकार व प्रशासन जितना दमन करने की कोशिश करेगी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी उससे दुगनी तेजी से आंदोलन करेगा। कार्यकर्ताओं के धरना प्रदर्शन से लक्सर-हरिद्वार मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझकर वापस भेजने का भी प्रयास किया लेकिन वे नही माने। हारकर कुछ देर बाद पुलिस को बैरिकेडिंग हटाना पड़ा। इसके बाद मामला शान्त हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *