Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

चोरी की योजना बनाते चार गिरफ्तार

रुड़की

चोरी की योजना बनाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरतार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से आलानकब बरामद हुआ।

इंस्पेक्टर गंगनहर प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। टीम ने इस दौरान कुछ लोगों को सुनसान जगह पर बैठकर चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया। बताया कि सागर निवासी मकान नंबर बी-68 महादीपुर थाना पंजाबी बाग, नई दिल्ली, हाल निवासी कृष्णानगर, सोगर निवासी मकान नंबर बी-942 महादीपुर, थाना पंजाबी बाग, नई दिल्ली, हाल निवासी कृष्णानगर, कुणाल यादव निवासी श्यामनगर, शाहरुख उर्फ सल्लू निवासी तेलीवाला को लोहे की छेनी, एक चाबी का छल्ला, पेचकस के साथ गिरतार किया है। टीम में एसआई सुखपाल सिंह मान, हिमानी रावत, कांस्टेबल प्रकाश, पवन नेगी, शिवचरण, प्रवीण शामिल रहे। वहीं, एसआई प्रेम प्रकाश शाह की अगुवाई वाली टीम ने हिमांशु निवासी मोहनपुरा, अगम निवासी ढंडेरा को चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरतार किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *