Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु भाजपा पार्षद दल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

हरिद्वार

नगर निगम क्षेत्र में बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने व डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भाजपा पार्षद दल ने जिलाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि मेयर की उदासीनता व अनुभहीनता तथा मेयरपति के अत्याधिक हस्तक्षेप के चलते नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। पूर्व में कूड़ा उठाने व निस्तारण करने वाली कपनी अनुबंध बीच में ही छोड़ चलकर गयी थी जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को दो पार्ट में विभाजित कर आधे वार्डों से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने व निस्तारण करने का कार्य कासा ग्रीन कपनी को सौंपा गया है तथा आधे से अधिक वार्डों में सफाई व्यवस्था किसी भी कपनी को नहीं सौंपी गयी है व निगम के कर्मचारी सीमित संसाधनों एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि स्वयं व्यवस्था बनवाकर कूड़ा उठवा रहे हैं। जिसके चलते समुचित शहर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि पूर्व की केआरएल कपनी से कहीं अधिक दर पर कासा ग्रीन कपनी को कूड़ा अनुबंध दिया गया है इसके बावजूद भी कासा ग्रीन कपनी सड़क व गली में पड़ा कूड़ा, मृत पशुओं तथा नाली की सिल्ट नहीं उठा रही है। वहीं दूसरी ओर मेयर व मेयरपति शेष वार्डों में होने वाले अनुबंध के लिए कपनियों से सांठ-गांठ करने में जुटे हैं। मेयर व मेयरपति की राजनीतिक नौंटकी व अराजकता से शहर कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है। पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि मेयर नगर निगम के संचालन में असफल साबित हुई हैं वहीं दूसरी ओर मेयरपति ने नगर निगम को राजनीतिक का अखाड़ा बना दिया है। कभी वह कर्मचारी से दुव्र्यवहार करते हैं तो कहीं अधिकारियों से। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राय सरकार की फेरी नीति के तहत वेंडिंग जोन के कार्य में भी शिथिलिता बरती जा रही है। उन्होंने लघु व्यापारियों का सर्वे करवाकर उनहें वेंडिंग जोन में स्थान उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने भाजपा पार्षद दल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के साथ ही हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होने के नाते वह नगर हित में प्राधिकरण के माध्यम से शहर में सौन्दर्यकरण व अवस्थापना के कार्य करवायेंगे। भाजपा पार्षदों ने पुष्प गुछ व अंग वस्त्र प्रदान कर नवान्तुक जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे का स्वागत किया। इस अवसर सचेतक लोकेश पाल, पार्षद विनित जौली, नितिन शर्मा माणा, सचिन अग्रवाल, शभम मंदौला, कमल बृजवासी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *