Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे प्रणव झा

 

हरिद्वार

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन उभरती प्रतिभाओं को उचित मंच नहीं मिला है। ऐसी ही उभरती एक प्रतिभा का नाम है प्रणव झा। ज्वालापुर निवासी प्रणव को हालाकि धर्म और संस्कृति आधारित शॉर्ट फिल्में यू ट्यूब के लिए बनाने का शौंक रहा है। लेकिन एमएल फिल्म के डायरेक्टर रोहित कुमार लिसाड़ी, कोरियोग्राफर सुमित सैनी तथा गुरप्रीत गिल ने प्रणव को मॉडलिंग में आने के लिए प्रेरित किया तो कदम आगे बढ़ते ही चले गए। प्रणव को पहला मौका मिला दिल्ली में, जहां एसए ग्रुप व बिसलेरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रणव को मिस्टर हैंडसम का अवार्ड मिला। इसके बाद विगत तीन सालों में उन्हें सहारनपुर, मेरठ, दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, ऋषिकेश, चंडीगढ़, लुधियाना आदि शहरों में भी मंच पर मौका मिला। जहां अभी तक उन्हें मिस्टर उत्तराखंड, मिस्टर सहारनपुर सैकंड रनर, मिस्टर सहारनपुर, मिस्टर ऋषिकेश, मिस्टर लखनऊ, मिस्टर बेस्ट पर्सनालिटी देहरादून, मिस्टर नॉर्थ इंडिया सैकंड, मिस्टर इंडिया 2020 दिल्ली अवार्ड मिल चुके है। हाल ही में उन्हें मेरठ में आयोजित ताज ए यूपी का अवार्ड मॉडलिंग मिला है, तो मेरठ में ही यूपी गॉट टैलेंट में सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में अवसर मिला। समर डांस फेस्ट सीजन टू में मॉडलिंग जज के रूप में आमंत्रित किया गया। इन खास उपलब्धियों के अलावा प्रणव को दर्जनों अवार्ड मिल चुके है। फिलहाल वे अपनी टीम के साथ नशा व बुरी आदतों के खिलाफ अपराध के विरुद्ध एक शॉर्ट वेबसीरिज पर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *