Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ने दिलाई CM पद की शपथ

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आया। बता दें कि सतपाल महाराज जैसे धाकड़ नेताओं से अलग हटकर भाजपा ने युवा नेता पुष्कर सिंह धामी पर दांव खेला। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद और गोपनियता की शपथ ली। राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत भाजपा की प्रदेश इकाई के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस समारोह में पुष्कर सिंह धामी के बाद सतपाल महाराजए हरक सिंह रावतए बंशीधर भगत समेत अन्य नेताओं ने भी शपथ ली।

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले पुष्कर सिंह धामी ने तीरथ सिंह रावतए त्रिवेंद्र सिंह रावतए सतपाल महाराजए भुवन चंद खडूरी समेत कई नेताओं से मुलाकात की। गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा ने युवाओं का मुद्दा उठाने वाले पुष्कर सिंह धामी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन खबरें यह भी आईं कि पार्टी के इस दांव से कुछ नेता नाराज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *