Friday, March 29, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

अमेरिकाः अंतरिक्ष में इतिहास रचेगी भारत की बेटी सिरिशा, पढ़िये खास खबर

वॉशिंगटन: वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक और मशहूर उद्योगपति रिचर्ड ब्रेनसन अंतरिक्ष (Space) की सैर करने के लिए 11 जुलाई को अंतरिक्ष के सफर पर रवाना होंगे. इस दौरान उनके साथ भारतीय मूल की सिरिशा बांदला भी जा रही हैं. सिरिशा बांदला वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी में सरकारी मामलों और शोध कार्य से जुडीं अधिकारी हैं. रिचर्ड के साथ 5 अन्‍य यात्री अंतरिक्ष की यात्रा पर जा रहे हैं. भारत में जन्‍मी सिरिशा दूसरी ऐसी महिला हैं जो अंतरिक्ष के खतरनाक सफर पर जा रही हैं. सिरिशा बांदला आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली हैं. सिरिशा बांदला भारतीय मूल की दूसरी ऐसी महिला होंगी जो अंतरिक्ष के सफर पर जा रही हैं. इससे पहले कल्‍पना चावला अंतरिक्ष में गई थीं और दुर्भाग्‍यवश स्‍पेस शटल कोलंबिया की दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. सिरिशा बांदला ने वर्ष 2015 में वर्जिन को जॉइन किया था और इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सिरिशा बांदला वर्जिन ऑर्बिट के वॉशिंगटन के कामकाज को भी देखती हैं. इसी कंपनी ने हाल ही में बोइंग 747 प्‍लेन की मदद से एक सैटलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्‍च किया थाच उन्‍होंने जार्जटाउन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. कल्‍पना चावला के बाद सिरिशा दूसरी ऐसी भारत में जन्‍मी महिला हैं जो अंतरिक्ष में कदम रखने जा रही हैं. भारत की ओर से राकेश शर्मा सबसे पहले अंतरिक्ष में गए थे. इसके बाद कल्‍पना चावला गई थीं. वहीं भारतीय मूल की सुनीता विलियम्‍स ने भी अंतरिक्ष में कदम रखा था. बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्षयान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रेनसन अपने साथी अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस से नौ दिन पहले अंतरिक्ष यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *