Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाए पुलिस प्रशासन

हरिद्वार

शिवसेना जिला प्रमुख अशोक शर्मा ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा है कि नवोदय नगर में मस्जिद को सील किया जाना बेहद निंदनीय है। कुछ असामाजिक तत्व आपसी सौहार्द को खराब करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन को आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश कर रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अशोक शर्मा ने कहा कि भारत विभिन्नता में एकता को प्रदर्शित करने वाला देश है। देश के विकास में सभी धर्म समुदाय का योगदान है। उन्होंने कहा कि मस्जिद सील कराने में शिवसेना की कोई भूमिका नहीं है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोग शिवसेना को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि शिवसेना हमेशा ही मजहबी एकता की हिमायती रही है। जो लोग शिवसेना को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें अपनी औछी राजनीति से बाज आना चाहिए। मस्जिद प्रकरण में शिवसेना को बदनाम करने वाले असामाजिक तत्व यदि अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। अशोक शर्मा ने कहा कि शिवसेना हिन्दू हितों में अपना योगदान देती चली आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्पीडऩ के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। लेकिन किसी भी धर्म के प्रति अनर्गल बयानबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *