Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

प्रमेंद्र पंडित बने रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष

हरिद्वार

रविवार को संपन्न हुए रोड़वेज रिक्शा यूनियन के चुनाव में प्रमेंद्र पंडित यूनियन के अध्यक्ष चुने गए। रोड़वेज स्थित यूनियन के कार्यालय पर बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संपन्न हुए चुनाव में रमेशचंद उपाध्यक्ष, मंजीज त्रिवेदी सचिव, ब्रजमोहन कोषाध्यक्ष, सतीश अग्रवाल संगठन मंत्री चुने गए। जबकि सुभाष पासवान, किशनलाल, मनोज कुमार, अनिल, संजय, अशोक शर्मा, कल्लू, सीताराम, राजू, अशोक कुमार कालू हसन, सतपाल, अमर, राकेश, योगेंद्र, सोनू, मुन्नालाल, रामवतार व फुरकान सदस्य मनोनीत किए गए। चुनाव संपन्न होने के बाद अध्यक्ष प्रमेंद्र पंडित के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित कार्यालय पहुंचे यूनियन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का मदन कौशिक ने स्वागत किया। इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में रिक्शा चालकों का अहम योगदान है। यूनियन को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के साथ समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। भाजपा नेता प्रदीप त्यागी ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले स्नान पर्वो व अन्य अवसरों पर रिक्शा यूनियन की और से पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिया जाता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हमेशा ही यूनियन का सहयोग किया है। प्रमेंद्र पंडित के नेतृत्व में रिक्शा यूनियन सेवा व सहयोग की मिसाल कायम करेगी। रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष चुने गए प्रमेंद्र पंडित ने कहा कि यूनियन को हमेशा ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पूर्ण सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी। धर्मनगरी में होने वाले धार्मिक आयोजनों में यात्रीयों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने में रिक्शा चालक निर्णायक भूमिका निभाते हैं। कोरोना काल में रिक्शा चालकों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि रिक्शा चालकों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन कराया जाएगा और सभी चालकों को परिचय पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद विनीत जौली, लक्की वर्मा, नवीन तेश्वर, रवि शर्मा, हैरी राठौर, कपिल विश्नोई, राजू मनोचा, सचिन त्यागी, पारूल, धर्मेन्द्र, गजेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *