Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंड

बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने पर स्टोर संचालक गिरफ्तार

रुडक़ी

ड्रग इंस्पेक्टर ने राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ लक्सर के खेड़ी कलां गांव में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापामारी में टीम को मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलता मिला। टीम दवाइयां जब्त करने के साथ ही स्टोर संचालक को हिरासत ले लिया। दो दिन पहले एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी को शिकायत मिली थी कि मखियाली का एक युवक लक्सर के खेड़ी कलां गांव में मेडिकल स्टोर चलाकर नशीली दवाएं बेच रहा है। एसडीएम ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ पुलिस, प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के आदेश दिए थे। टीम ने शुक्रवार को स्टोर पर छापा मारकर जांच की। पता चला कि स्टोर का लाइसेंस ही नहीं है। इसके लिए आवेदन भी नहीं किया गया है। स्टोर संचालक के पास फार्मासिस्ट की डिप्लोमा या डिग्री भी नहीं थी। स्टोर पर भारी मात्रा में एंटीबायोटिक दवाएं भी रखी मिली। टीम ने दवाइयां जब्त कर ली। साथ ही संचालक को भी हिरासत में ले लिया। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि स्टोर संचालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। स्टोर पर मिली दवाओं के नमूने भी सील किए गए हैं। जिन्हें लैब में भेजकर जांच कराई जाएगी। टीम में तहसीलदार मुकेश चंद रमोला, सीएचसी लक्सर के अधीक्षक डा. अनिल वर्मा, देहरादून एसओजी के नारकोटिक्स विंग की महिला एसआई प्रियंका भारद्वाज, कोतवाली के एसआई विनोद कुमार भट्ट शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *