Monday, May 20, 2024
देश

रूस ने उतारे टी-14 अरमाटा टैंक

दुनिया का सबसे खतरनाक टी-14 अरमाटा टैंक पूरी तरह से डिजिटल उपकरणों से लैस है। इसके अंदर मौजूद क्रू की सुरक्षा के लिए अलग से कंपार्टमेंट भी बनाया गया है। रूस इस टैंक को अपनी पैदल सेना का सबसे प्रमुख हथियार बनाना चाहता है। ये टैंक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। इस टैंक का वजन करीब 55 टन है। इसे नेक्स्ट जेनरेशन का टैंक माना जाता है। ये टैंक125 एमएम के स्मूथबोर कैनन से लैस होती है, जो 10 से 12 राउंड प्रति मिनट गोले दाग सकता है। इतना ही नहीं इस टैंक से दुश्मन कांपता है। ये एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल को भी फायर कर सकता है, जो लो फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स जैसे हेलिकॉप्टर या छोटे ड्रोन का मार गिराने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *