Monday, May 6, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

महंगाई कम करने के लिए कदम उठाए सरकार: नवीन कौशिक

हरिद्वार

वरिष्ठ आप नेता नवीन कौशिक ने कहा कि आसमान छू रही महंगाई से आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाए। प्रैस को जारी बयान में नवीन कौशिक ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। कोरोना काल में काम धंधे ठप्प हैं। रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं। ऐसे में बढ़ती महंगाई के चलते गरीब, मजदूर वर्ग के लिए परिवार के लिए दो वक्त का भोजन जुटाना तक मुश्किल हो रहा है। पेट्रोल, डीजल के दाम बढऩे का असर अन्य जरूरी वस्तुओं के दामों पर भी बढ़ रहा है। ढुलाई महंगी होने से खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ रहे हैं। सरसों के तेल के दाम दो सौ रूपए प्रति लीटर हो गए हैं। गृहणियों के लिए रसोई चलाना तक मुश्किल हो गया है। नवीन कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। गरीब, असहाय निर्धन परिवारों की सुध लेने का काम केंद्र सरकार नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि लगातार निम्न वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। रोजगार नहीं होने के कारण गरीब, असहाय निर्धन परिवार दो वक्त की रोटी भी हासिल नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना काल में खाद्य पदार्थ, फल सब्जी के दामों पर नियंत्रण लगाया जाए। साथ ही जमाखोरों में कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंनें व्यापारियों, श्रमिकों को कोरोना काल में राहत पैकेज देने की भी मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *