Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

प्रेमनगर आश्रम में शुरू हुआ क्वारंटीन सेन्टर

हरिद्वार

कैबीनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटीन सेन्टर के लिए 100 कमरे एवं 200 बेड़ जिला प्रशासन को समर्पित किये। उन्होंने बताया कि क्वारंटीन सेन्टर में एम्बुलेन्स एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था भी की गयी है। सतपाल महाराज ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दौर में हम सभी को मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करना है। उन्होंने सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बड़ी सेवा यही है कि सभी अपना वैक्सीनेशन करायें। वर्तमान में प्रेमनगर आश्रम में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना वजह ऑक्सीजन सिलेंडर घरों में स्टोर न करें। उन्होंने जिला प्रशासन को नकली दवाओं एवं कालाबाजारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वारंटीन सेंटर बनाये जा रहे हैं। प्रेमनगर आश्रम में शुरू किये गये क्वांरटीन सेन्टर से हरिद्वार शहर के लिए बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चौहान, सीएमओ एसके झा, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *