Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

स्मैक के साथ दो गिरफ्तार – मोबाईल लूट मामले में फरार चल रहा आरोपी भी दबोचा

sandeep chauhan 

हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो स्कूटी सवार दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 ग्राम स्मैक, तराजू तथा 1385 रूपए बरामद हुए है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुमननगर में रेगुलेटर पुल के पास स्कूटी सवार नसीर निवासी पांवधोई ज्वालापुर व हसलेन निवासी गढ़मीरपुर को गिरफ्तार ग्राम स्मैक बरामद की गयी। इसके अलावा 1385 रूपए व इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियो ंने बताया कि स्मैक उन्होंने एहसान नाम के व्यक्ति से खरीदी है। जिसे वे तीन सौ रूपए प्रति बिट के हिसाब से बेचते हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपियों को स्मैक उपलब्ध कराने वाले की पहचान व तलाश की जा रही है। दूसरी और शिवालिक नगर में महिला से मोबाईल फोन व हैंड बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी शुभम उर्फ लुंगी निवासी रावली महदूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल में दो बाईक सवार पैदल जा रही महिला से मोबाईल फोन व हैंड बैग लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में महिला की ओर से रानीपुर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया गया था। इस मामले में एक आरोपी लक्की उर्फ संदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि शुभम उर्फ लुंगी फरार चल रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से लूट गए मोबाईल फोन का सिम भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, सुमननगर चौकी प्रभारी एसआई अनुरोध ब्यास, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई प्रवीन रावत, कांस्टेबल अजय राज, संजय तोमर, भूपेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *