Friday, May 3, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

दुराचार व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

रुडकी – नव विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के चार आरोपियों के खिलाफ दुराचार व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। एसपी देहात के आदेश पर पुलिस ने पीडि़ता के प्रार्थना पत्र पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार नगर निवासी एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन की शादी 24 मार्च 2018 को देहरादून निवासी राशिद के साथ हुई थी। आरोप है कि उसका जीजा नशे का आदि है और वह उसकी बहन के साथ लगातार मारपीट करता है। आरोप है कि उसके जीजा की हरकतों का उसकी बहन विरोध करती थी। जिस पर वह मारपीट करता था। पीडि़ता का कहना है कि एक दिन वह घर में अकेली थी तो उसके जेठ ने उसके साथ दुराचार किया। आरोप है कि जब घर के अन्य लोग वहां पहुंचे तो पीडि़ता ने उनसे शिकायत की तो आरोपियों ने पीडि़ता को ही फटकार लगाई। करीब एक माह पूर्व आरोपितों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला दिया। आरोप है कि तेरह मार्च को जब वह घर में अकेली थी तो जबरन तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर करा लिये। कोतवाल प्रदीप चैहान ने बताया कि नामजद आरोपियों महिला के पति राशिद, जेठ शमशाद, ससुर मंगलू तथा देवर अरशद निवासी पटेलनगर देहरादून के खिलाफ हत्या के प्रयास व दुराचार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *