Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सडक़ निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा कर काम रुकवाया

रुडकी – सुल्तानपुर से भिक्कमपुर जीतपुर के लिए बन रही सडक़ निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा कर काम रुकवा दिया। बाद में ग्राम प्रधानों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से मामले की शिकायत की। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। लक्सर विधायक के प्रस्ताव पर सरकार ने लक्सर में सुल्तानपुर से भिक्कमपुर जीतपुर तक की सडक़ के निर्माण को मंजूरी दी है। निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग की लक्सर डिवीजन कर रही है। गुरुवार को सुल्तानपुर, महतौली, टांडा, भिक्कमपुर, अलासवलपुर, फतवा सहित कई गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और निर्माण सही नहीं होने की बात कहकर हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि क्षेत्र के बीस से अधिक गांवों के लोग इस सडक़ से जुड़े हैं। लिहाजा इस पर काफी यातायात रहता है। विभाग महज तीन मीटर चौड़ा सडक़ ही बना रहा है, जबकि सडक़ कम से कम पांच मीटर चौड़ी बननी चाहिए। ग्रामीणों ने हंगामा कर निर्माण कार्य भी रुकवा दिया। इसके बाद इन गांवों के साधुराम सैनी, अनिल कुमार, राशिदा, सावित्री देवी, जितेंद्र कुमार, मो. शादाब, जुल्फिकार आदि प्रधान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक राजेश रस्तोगी और पूर्व प्रधान पंकज भाटी के साथ तहसील पहुंचे और एसडीएम से मिलकर मामले की शिकायत की। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की भरोसा दिया है। उधर, लोनिवि के एई ललित कुमार गोयल का कहना है कि प्रस्ताव में सडक़ की जो लंबाई-चौड़ाई दी गई है, विभाग उसी के मुताबिक निर्माण करा सकता है। इसमें जरा सा भी जोड़ा या घटाया नहीं जा सकता है। बाद में यदि सरकार इसके चौड़ीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत करती है, तभी चौड़ाई बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *