Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

गंगा की तेज धारा में बहा बुजुर्ग

रुडकी – भिक्कमपुर गांव के पास गंगा को पार कर रहा बुजुर्ग नदी की तेज धारा के साथ बह गया। साथ में मौजूद उसके बेटे ने पिता को बचाने की कोशिश की, पर वह लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी दूर तक उसकी तलाश की। पुलिस अब बुजुर्ग को तलाशने के लिए गोताखोर बुलवा रही है। पथरी थाना क्षेत्र के घिस्सुपुरा गांव के पास कुछ लोग काफी दिनों से डेरे बनाकर रह रहे हैं। इनके परिवार अक्सर भिक्कमपुर गांव के सामने गंगा पार बने एक पीर पर आस्था रखते हैं और अक्सर गंगा पार कर पूजा पाठ करने के लिए वहां आते जाते रहते हैं। सोमवार सुबह भी कई परिवार पीर पर गए थे। जाते समय गंगा में मामूली पानी था। मंगलवार को गंगा में पानी का बहाव था। फिर भी ये परिवार वापस लौटने के लिए गंगा पार करने लगे। इन्हीं में कैलाशनाथ (68) पुत्र मामराज नाथ व उसका बेटा सौमिक नाथ भी थे। बीच नदी में अचानक बुजुर्ग कैलाशनाथ का पैर फिसल गया और वह धारा में बह गया। बेटे सौमिक ने बचाने के लिए उसका हाथ पकडऩे की कोशिश भी की, पर बहाव तेज होने के कारण वह कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद सौमिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भिक्कमपुर चौकी के दारोगा यशवीर सिंह नेगी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे तथा घंटों तक नदी में बुजुर्ग की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। दरोगा नेगी ने बताया कि हरिद्वार से गोताखोर बुलवाने की कोशिश की जा रही है। उनकी मदद से गंगा में बुजुर्ग की तलाश की जाएगी। लिखे जाने तक सैकड़ों ग्रामीण गंगा के आसपास बुजुर्ग की तलाश में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *