Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

रामपुर में 15 हजार पदों के लिए नौ लाख से ज्यादा ने किया मतदान

रामपुर | जिले में पंचायत चुनाव के 15 हजार से ज्यादा पदों के लिए लोगों ने खुलकर वोटिंग की। इस दौरान 13 लाख वोटरों में से नौ लाख वोटरों ने अपने हक का इस्तेमाल कर अपने प्रतनिधि के लिए मतदान किया। जिले भर में 75 फीसदी मतदान संपन्न हुआ।
पंचायत चुनाव के तहत जिले में गुरुवार को मतदान हुआ था। मतदान को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। लोगों ने कोरोना की परवाह किए बगैर जमकर वोटिंग की। देर शाम तक कई बूथों पर कतार लगी रही, जिसके चलते वोटिंग की स्थिति साफ नहीं हो पाई। देर रात तक मत पेटिकाओं को जमा करने के बाद अब वोटिंग को लेकर स्थिति साफ हो गई है। जिले भर में 75.19 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान 78.13 फीसदी मतदान हुआ है। इसके साथ ही स्वार में 75.67 फीसदी, स्वार में 75.03 फीसदी मतदान हुआ। इस तरह जिले में 13 लाख वोटरों के मुकाबले 983188 वोटरों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *