Friday, April 19, 2024
उत्तर प्रदेश

रामपुर में बैंक और बीमा कर्मी समेत 95 नए संक्रमित

रामपुर
जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले चौबीस घंटे में एक बार फिर 95 केस सामने आए हैं। इस बीच अब तक के सबसे ज्यादा 50 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर चले गए हैं। इस तरह जिले में एक्टिव केस की संख्या पांच सौ पार कर गई है। संक्रमितों में जिला जज के आवास में तैनात तीन और कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा बैंक और बीमा कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना का ग्राफ तजी से बढ़ रहा है। दूसरी लहर में हर रोज नए रिकार्ड बन रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना ने फिर रिकार्ड बनाया है। पिछले चौबीस घंटे में ही 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 11 अप्रैल को कराए टेस्ट की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही 12 अप्रैल को कराए गए कराए गए टेस्ट में कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है, जबकि 15 अप्रैल को कराए गए एंटीजन व निजी लैब में हुए टेस्ट में 43 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में जिला जज आवास के तीन और कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा बैंक और बीमा कर्मी भी संक्रमित पाया गया है। इस बीच पिछले चौबीस घंटे में 50 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है। रामपुर में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 512 हो गई है। इस तरह रामपुर में अब तक 6292 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 668 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *