Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

विवाद के चलते कोरोना जांच कर दी ठप, मचा हंगामा

मुरादाबाद
मुरादाबाद में मंगलवार को विवाद के चलते लैब टेक्नीशियनों ने कोरोना की जांच ठप कर दी। जिसके चलते जबरदस्त हंगामे की स्थिति बन गई। लैब टेक्नीशियनों ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर दुव्यर्वहार का आरोप लगाकर जिले में कोविड जांच का बहिष्कार कर दिया। अफसरों ने हस्तक्षेप करके मामला शांत कराया। मंगलवार दोपहर एक बजे कोविड जांच आरंभ हो सकी।
कोविड जांच के लिए लैब टेक्नीशियनों के साथ टीमें सुबह नौ बजे फील्ड पर निकल जाती हैं। लेकिन, मंगलवार को लैब टेक्नीशियनों ने जांच का बहिष्कार कर दिया। बड़ी संख्या में लैब टेक्नीशियन सीएमओ दफ्तर पर इकट्ठा होकर चिकित्सकों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ललित कुमार समेत कई लैब टेक्नीशियनों ने जिला अस्पताल में अपने साथियों के साथ दुव्यर्वहार किए जाने का आरोप लगाया। मामला उग्र होते देख अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जीएस मर्तोलिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.दीपक वर्मा, एनएचएम के डीसीपीएम चंद्रशेखर सिंह लैब टेक्नीशियनों के बीच पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार से फोन पर बात करने के साथ ही लैब टेक्नीशियनों को शांत करने का कराया। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद साढ़े बारह बजे लैब टेक्नीशियन जांच उपकरण आदि लेकर सीएमओ दफ्तर से रवाना हुए। कोविड जांच निर्धारित समय से तीन घंटे बाद शुरू हो सकी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मिलिंद चंद्र गर्ग ने कहा कि जिला अस्पताल प्रशासन की अनुमति लिए बिना लैब टेक्नीशियन सोमवार को कुछ लोगों की कोविड जांच के लिए पहुंच गए थे। इसी पर आपत्ति उठने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। मंगलवार दोपहर को कोविड जांच का कार्य सुचारू तरीके से आरंभ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *