Friday, May 17, 2024
उत्तर प्रदेश

योग पर आधारित शिक्षा छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण: डा.अशोक मलिक

सहारनपुर

चिलकाना रोड स्थित ग्राम बालपुर के अभिनव इंटर कॉलेज का का वार्षिक उत्सव के साथ-साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। मुख्य अतिथि मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की योग पर आधारित शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है शिक्षा के साथ बच्चों को योग की कला भी सीखनी चाहिए। स्कूली बच्चों को कामयाबी का मंत्र देते हुए श्री मलिक ने कहा की जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों विश्वास जीत लिया और गुरु का सम्मान करना सीख लिया उन बच्चों को बुलंदियां छूने से कोई रोक नहीं सकता।
मलिक ने कहा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की वर्तमान सरकार शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई थी लेकिन युवाओं के साथ धोखा करते हुए रोजगार छीनने का काम कर रही है। निजी स्कूल बेरोजगारों को रोजगार दे रहे हैं लेकिन सरकार रोजगार छीनने का काम कर रही है इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। स्कूली बच्चों ने कक्षा नौवीं की कुमारी प्रिया में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पूरे स्कूल को तो करते ट्रॉफी हासिल किए इसी कड़ी में कक्षा 11 की मुस्कान प्रथम आयशा द्वितीय कक्षा  9वी में प्रिया  प्रथम शाह नुमा द्वितीय आठवीं में अजीम प्रथम खुशी  द्वितीय सातवीं में रिशांत प्रथम अर्पित द्वितीय छठी में श्यामसुंदर प्रथम आयशा द्वितीय पांचवी में नंदनी प्रथम अक्षित द्वितीय चैथी में जुनेद प्रथम तुषार द्वितीय तीसरी में फातिमा प्रथम प्रिंस  द्वितीय  दूसरी क्लास में आलिया अलीशा प्रथम प्रिंस द्वितीय प्रथम क्लास में अर्पित प्रथम फरदीन द्वितीय यूकेजी में रमसा प्रथम आफिया द्वितीय एलकेजी में अनंत प्रथम सुशांत द्वितीय नर्सरी में अली प्रथम  उमर द्वितीय कार्यक्रम को प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष सरफराज जिला सचिव हंस कुमार मुजाहिद हसन बी एन पांडे पूनम पांडे अंकुर पांडे बुरहान अली आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष गयूर आलम व संचालन प्रकाश पांडे ने किया। कार्यक्रम में जयपाल सैनी ऋषभ सैनी अमित कुमार नवीन सैनी रजनी मुस्कान काजोल सैनी काजल अनीता  अंजुमन आदि का विशेष सहयोग रहा अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री बी एन पांडे ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूली बच्चों को सफल होने शुभ आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *