Friday, May 3, 2024
उत्तर प्रदेश

15 हजारी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

सहारनपुर

कोतवाली पुलिस ने गांव रवासोली में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फरार चल रहे 15 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने हथियार बरामद किए है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीओ रामकरण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव रवासोली के समीप एक खंडहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जिस पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर मौके से हथियार बनाते हुए नासिर पुत्र कल्लू कुरेशी गांव खिड़का भटकव्वा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी मोहसीन उर्फ टीटू निवासी पीर वाली गली सहरानपुर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से चार देसी बंदूक 12 बोर , दो तमंचे 12 बोर, एक तमंचा 32 बोर, एक अधबनी बंदूक 315 बोर, एक अधबनी बंदूक 12 बोर, 4 अधबने तमंचे 12 बोर, 6 अधबने तमंचे 315 बोर सहित अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया है। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है और वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा, एसएसआई  अजय कुमार, एसआई प्रदीप कुमार चीमा, पवन सिंह, हेडकांस्टेबल बिट्टू कुमार, अनुज कुमार, अनिल कुमार, कामिल, संदीप कुमार, गौरव राठी, अंकित कुमार, हरमीत सिंह, मोहित कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *