Friday, April 26, 2024
देश

फिजी ने दिया मोदी को धन्यवाद

नई दिल्ली

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के तमाम देशों की मदद कर भारत ने मिसाल कायम की है। भारत ने दुनियाभर के 80 से अधिक देशों को कोरोना वैक्सीन पहुंचाई है। अब भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100,000 खुराक फिजी को दी हैं।
भारत निर्मित कोरोना टीके भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैफुल्ला खान ने फिजी के प्रधानमंत्री रियर एडमिरल (रिटायर्ड) जोसैया वोरेक बेनीमारामा को नाडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सौंपे। इस अवसर पर फिजी के स्वास्थ्य मंत्री इफरीमी वेकैनबेटे, रक्षा मंत्री इनिया सेरूइरातु, प्रधानमंत्री कार्यालय के स्थायी सचिव योगेश करण, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के स्थायी सचिव जेम्स फोंग और अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे. फिजी के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन देने के लिए धन्यवाद दिया है। भारत ने जनवरी में अपनी वैक्सीन मैत्री की शुरुआत की थी, जिसके बाद भारतीय टीके की पहली खेप मालदीव, भूटान और उसके बाद पड़ोस के अन्य देशों में भेजी गई। भारत में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के 4 दिन बाद ही दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वैक्सीन भेजी जानी शुरू हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *