Friday, April 26, 2024
हिमाचल

कोराना में देखी भयावह स्थिति तो बदली जीवन शैली

रोहतक

कोरोना महामारी (कोविड-19) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी। शायद ही कोई भी देश व राज्य इससे अछूता रहा होगा। यह अलग तरह की बीमारी थी, इसलिए लोगों ने इसकी भयावह स्थिति देखी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इंसानों की जीवनशैली और कार्यशैली में भी बड़ा बदलाव हुआ। आपदा से बाहर निकलने के लिए लोगों ने नए-नए प्रयोग करके अवसर पैदा किए। लॉकडाउन के 28 दिन बाद जिला में कोरोना संक्रमण का पहला केस सामने आया, तो लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और फ्रंट पर काम करने वाले कर्मचारी तक सकते में थे। धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए और एक समय था, जब एक दिन में सौ से अधिक कोरोना केस आने लगे। लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण के केस शून्य हो गए थे। लेकिन अब फिर से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ना शुरू हो गए है, इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *