Friday, April 26, 2024
राष्ट्रीय

चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक स्थानांतरित हो : स्टॉक

वाशिंगटन

अमेरिका के सीनेटर रिक स्कॉट ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रायोजकों को पत्र भेजकर वर्ष 2022 में चीन के बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों को किसी अन्य देश में स्थानांतरित करने की मांग की है।
स्कॉट ने कहा, हम ऐसे राष्ट्र को ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं दे सकते जो कि मानवाधिकारों का सबसे अधिक उल्लंघन कर रहा हो। इसलिए मैं आपसे मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के लिए खड़े होने के लिए कह रहा हूं, तथा 2022 के ओलंपिक खेलों के प्रायोजक आईओसी से सार्वजनिक रूप से आग्रह करता हूं कि वह ऐसे राष्ट्र में खेलों को स्थानांतरित करे जो कि मानव गरिमा और स्वतंत्रता को महत्व देता है।
उन्होंने कहा कि चीन झिंजियांग में उइगरों के साथ-साथ तिब्बतियों तथा हांगकांग निवासियों के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन में लगा हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *