Sunday, April 28, 2024
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट को मिले 10 और नए जज –  राष्ट्रपति के आदेश पर अधिसूचना जारी

प्रयागराज

इलाहाबाद हाई कोर्ट के लिए 10 और नए जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है. सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट को 7 नए एडिशनल जज मिले. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर अधिसूचना जारी की गई है. ये सभी सात अतिरिक्त जज थे जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का जज बनाया गया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट में नए एडिशनल जज बनने वालों में मोहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, साधना रानी ठाकुर, नवीन श्रीवास्तव, सैयद आफताब हुसैन रिजवी, अनिल त्यागी और अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम शामिल हैं. वहीं साधना रानी ठाकुर, सैयद आफताब हुसैन रिजवी और अजय कुमार श्रीवास्तव प्रथम 2 साल के लिए एडिशनल जज बनाए गए हैं।

फिलहाल मोहम्मद असलम 14 जनवरी 2023 तक, अनिल कुमार ओझा 1 जुलाई 2022 तक, नवीन श्रीवास्तव 19 दिसंबर 2021 तक, अजय कुमार त्यागी 31 दिसंबर 2022 तक हाईकोर्ट के एडिशनल जज के पद पर रहेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस की ओर से ये अधिसूचना जारी की गई।

बता दें कि इससे पहले चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार फरवरी को इन लोगों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों की अनुमोदित संख्या 160 है. वर्तमान में हाईकोर्ट में 96 जज ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *