Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

सीएसआईआर ने किया प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

चम्पावत…….

टनकपुर में गुरुवार को सीएसआईआर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन जम्मू की ओर से एक दिन का प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां खुशबूदार फसलों के संवर्धन और विपणन के बारे में जागरुक किया गया। पंचमुखी धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न गांवों की 60 महिलाओं सहित 150 से अधिक किसानों और अन्य लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए विमी जोशी ने सीएसआईआर अरोमा मिशन के तहत महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को प्रेरित किया। नोडल वैज्ञानिक डॉ. सुमित गरोला ने क्षेत्र में सुगंध उद्योग के विकास के लिए सीएसआईआर अरोमा मिशन में शामिल होने के लिए कहा। मनोज पटेल ने कहा कि वे कई वर्षों से टनकपुर क्षेत्र के किसानों से जुड़े हुए हैं और किसानों को उनकी तरफ से हर संभव मदद करेंगे। उद्योग प्रतिनिधियों पुनीत तलवार और इंदर मोहन सचदेवा, कृषि विशेषज्ञ सारंग और जैविक एलएलपी नई दिल्ली ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे किसानों को अपनी उपज बेचने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *