Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

तेज आंधी व बारिश के कारण दिवार गिर जाने से एक 65 वर्षीय व्यक्ति की दब कर मौत

विनीता खुराना/ ऋषिकेश।

ऋषिकेश – रविवार दोपहर अचानक मौसम बदलने के चलते चली तेज आंधी व बारिश के कारण दिवार गिर जाने से एक 65 वर्षीय व्यक्ति की दब कर मौत हो गयी।रविवार की दोपहर के बाद बदले मौसम की वजह से तेज आंधी-तूफान चला साथ ही तेज बारिश के कारण पशुलोक बैराज मुख्य मार्ग पर पोस्ट ऑफिस के समीप पशुलोक विभाग की बाउंड्रीवाल 65 वर्षीय व्यक्ति रामअवध के ऊपर ढह गयी इस बीच रामअवध को बचने का मौका भी नही मिल सका जिससे रामअवध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल व तहसीलदार रेखा आर्य मौके पर पहुँचे जिन्होंने आपदा एक्ट के अनुसार मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।वही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मृतक रामअवध के बैराज रोड स्थित आवास पर पहुँचे और परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने पशुलोक के निदेशक एस0के0 वर्मा को फोन कर उक्त दीवार के गिरने के कारण का पता लगाने व बाउंड्रीवाल में लगे मैट्रियल का उचित एजेंसी से परीक्षण कराये जाने के निर्देश देते हुए अवगत कराने को कहा। वही उन्होंने मृतक राम अवध के परिजनों को शीघ्र उचित मुआवजा की धनराशि भी उपलब्ध कराये जाने को भी कहा।वही नगर निगम की महापौर अनिता ममगाई ने भी मृतक के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए यथा सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।इस दौरान नगरनिगम पार्षद शौकत अली, पार्षद लव कांबोज, पूर्व पालिका सभासद अशोक पासवान, रमेश शर्मा, प्रेमनाथ, अवध प्रसाद आदि सहित स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *