Sunday, May 12, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

चम्पावत से रवाना हुई 31 पोलिंग पार्टियां

चम्पावत – लोकसभा चुनाव के लिए जिले के दूरस्थ क्षेत्रों को 31 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। चम्पावत विधान सभा के 16 और लोहाघाट के 15 बूथों के पीठासीन अधिकारियों को डीएम ने मतदान सामग्री देकर रवाना किया। चम्पावत में कोटकेंद्री और लोहाघाट विधानसभा में कलियाधुरा बूथ सडक़ मार्ग से सबसे अधिक दूरी पर स्थित हैं। मंगलवार को गौरल मैदान से 18 वाहनों के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। लोहाघाट विधानसभा के बिनवालगांव 08 किमी, करौली 15 किमी, सीलबरूड़ी 13 किमी, साल 06 किमी, कोठेरा 10 किमी, टांण 10 किमी, नौलियागांव 18 किमी, भुम्वाड़ी 10 किमी, मंगललेख 10 किमी, रमक 07 किमी, कलियाधूरा 17 किमी, कूण 07 किमी, मछियाड़ 04 किमी, परेवा 05 किमी और गोलडांडा 10 किमी के लिए रवाना हो गयी है। इधर चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के सौराई 10 किमी, कुकडौनी 08 किमी, खिरद्वारी 14 किमी, डांडा 10 किमी, कठौल 09 किमी, बुंगादुर्गापीपल 15 किमी, कोटकेंद्री 17 किमी, मटकांडा 10 किमी, रौकुवर 08 किमी, आमनी 10 किमी, रूईयां 08 किमी, मौनी 08 किमी, यासी 10किमी, बकोड़ा 10 किमी, दुबडज़ैनल 4 किमी और गंगसीर 10किमी के लिए पोलिंग पार्टियां भेज दी गई हैं। शेष पोलिंग पार्टियों को बुधवार रवाना किया जाएगा। रवानगी से पूर्व डीएम रणवीर सिंह चौहान और एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने अधिकारी-कर्मचारियों से निर्वाचन कार्य को निष्ठा और इमानदारी से करने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *