Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

आज संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है: भानपाल

हरिद्वार – बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी भानपाल सिंह ने कहा कि पार्टी समान शिक्षा और आर्थिक आजादी जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरी है। कहा कि पार्टी ने शपथ पत्र पर लिखकर अपना घोषणा पत्र तैयार किया है। इसलिए वे एकमात्र पार्टी हैं जो वादों को पूरा करने की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में भानपाल सिंह ने कहा कि आज संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि प्रत्येक भारतवासी का अस्तित्व संविधान से ही जुड़ा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग को सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पूर्ण आरक्षण देने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाओं वाले एक लाख सरकारी स्कूलों की स्थापना और हर वर्ग को रोजगार उनकी प्राथमिकता है। वार्ता के दौरान बालेश, मालिती देवी, संजय मूलनिवासी, सुरेंद्र पास्टर, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *