Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

शॉट सर्किट के कारण दो कारें जली

पिथौरागढ़ – वड्डा में देर रात शॉट सर्किट से एक कार में बिजली का तार जलकर गिर गया। जिससे सडक़ किनारे पार्क की गई दो कारों में आग लग गई। हादसे में एक कार पूरी जलकर खाक हो गयी है।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। रविवार देर रात साढ़े 12 बजे वड्डा बाजार में खड़ी कार संख्या यूके 03, 2898 में बिजली के पोल से एक तार के चिंगारी के साथ गिरने से आग लग गयी। देखते ही देखते आग बगल में खड़ी कार संख्या यूए 05, 3532 तक भी पहुंच गयी।कार संख्या यूए 05, 3532 के स्वामी मोहित पांडेय ने बताया कि जिस वक्त आग लगी वो मौके पर ही मौजूद थे। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी। मौके पर पहुंची फायर और पुलिस की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष आगरी ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है। वाहन स्वामियों ने उचित मुआवजे की मांग की है। इधर, आग बुझाने वाली टीम में ये रहे शामिल एलएफएम अमरनाथ, रमेश बंगारी, राम सिंह, सुजीता काला, चंद्र सिंह, दीपक बिष्ट, दीपक रावल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *