Monday, May 6, 2024
उत्तर प्रदेश

आत्महत्या से पहले पति को वीडियो भेज विवाहिता ने लगाई नदीं में छलांग

अहमदाबाद  —

पति और ससुराल वालों से तंग आकर एक विवाहित महिला ने अहमदाबाद के साबरमती नदी में कूदकर जान दे दीद्य आत्महत्या से पहले विवाहिता ने एक वीडियो बनाया और अपने पति को सेंड कियाद्य वीडियो के आधार पर पुलिस ने मृतक महिला के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की हैद्य अहमदाबाद के वटवा क्षेत्र में रहनेवाली आइशा उर्फ सोनु नामक युवती की शादी वर्ष 2018 में राजस्थान निवासी आरिफखान के साथ हुई थीद्य शादी के बाद कुछ समय आइशा का आरिफ समेत ससुराल वालों के साथ समय अच्छा गुजराद्य लेकिन बाद में पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर आइशा को प्रताड़ित करने लगे और उसी साल आरिफ पत्नी आइशा को अहमदाबाद स्थित उसके मायके छोड़ गयाद्य आइशा मायके में होने के बावजूद पति-पत्नी के बीच झगड़ा खत्म होने के बजाए लगातार बढ़ता गयाद्य दो साल तक रोज रोज की लड़ाई झगड़े से तंग आकर आइशा के परिवार ने अहमदाबाद के वटवा पुलिस थाने में आरिफ और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दीद्य दूसरी ओर आइशा नौकरी कर अपना जीवनयापन करने लगीद्य गुरुवार को आइशा और आरिफ के बीच फिर झगड़ा हुआद्य जिसमें आरिफ ने आइशा से कहा कि तूझे मरना है तो मर जा आरिफ की यह बात आइशा को इतनी बुरी लगी कि उसने आत्महत्या करने का फैसला कर लियाद्य अहमदाबाद की साबरमती नदी पर पहुंचकर आइशा ने एक वीडियो बनाया और अपने पति को भेजने के बाद नदी में छलांग लगा दी| सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने नदी में आइशा की तलाश कीद्य काफी मशक्कत के बाद नदी से आइशा की लाश बरामद हुई |  रिवरफ्रंट पुलिस ने आइशा के पति आरिफखान के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *