Thursday, May 2, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

राहुल गांधी का हमला, कृषि कानूनों के द्वारा देश की रीढ़ को तोड़ा जा रहा

नई दिल्ली……..

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा कि हमले से पहले जब खुफिया जानकारी मिली थी,तब आखिर एक्शन क्यों नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग की तरफ से पहले ही दे दिए गए इनपुट को नजरअंदाज करते हुए 14 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रहे और हमारे देश के जवानों को पुलवामा में मरने के लिए छोड़ दिया। खुफिया विभाग के जिन इनपुट्स पर कार्रवाई करनी थी, आखिर उन्हें नजरअंदाज क्यों किया गया? कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी की अनदेखी क्यों की गई?

इसके पहले राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधकर आरोप लगाया था कि वह देश की चालीस प्रतिशत जनता के कृषि व्यापार को अपने दो मित्रों के हवाले करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के जरिए देश की रीढ़ को तोड़ा जा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों को आंदोलन कहकर उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा, ये कृषि क्षेत्र हिंदुस्तान की जनता को रोजगार देता है। इसके बिना हिंदुस्तान रोजगार पैदा नहीं कर पाएगा। जो आपका है, उसे प्रधानमंत्री मोदी दो लोगों को दे रहे हैं। युवाओं का भविष्य उनसे छीना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *