Saturday, May 4, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़महाराष्ट्रसमाचार

मुंबई और मैसूर के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक विशेष ट्रेनें

 

मुंबई……

रेलवे, मुंबई और मैसूर के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाएगी। मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण निम्नानुसार है-

01035 साप्ताहिक विशेष दिनांक 11.2.2021 से अगले आदेश मिलने तक दादर से प्रत्येक गुरुवार को 21.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.40 बजे मैसूर जंक्शन पहुंचेगी। 01036 साप्ताहिक विशेष दिनांक 14.2.2021से अगले आदेश मिलने तक मैसूर जंक्शन से प्रत्येक रविवार को 06.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.30 बजे दादर पहुंचे। हाल्ट कल्याण, कर्जत (केवल 01035 के लिए), पुणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, कुडची, घाटप्रभा, बेलगावी, लोंडा, अलनवर, धारवाड़, हुबली, हवेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर, दावणगेरे, बिरुर, कडूर, अरहर , हसन, होल नरसीपुर और कृष्णराजनगर। संरचनारू 1 एसी -2 टीयर, 3 एसी -3 टीयर, 8 स्लीपर क्लास, 5 सेकंड क्लास सीटिंग। आरक्षणरू पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन नंबर 01035 के लिए सामान्य किराया पर बुकिंग सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.को.इन पर दिनांक  09.02.2021 को आरंभ होगा। विशेष ट्रेनों के पड़ावों के विस्तृत हाल्ट एवं समय के लिए कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। केवल कन्फर्म यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *