Monday, May 6, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार होंगे यूपी के नए मुख्य सूचना आयुक्त

लखनऊ —

उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त का पद भरने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय समित की बैठक में रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार के नाम पर सहमति बनी है। समिति की सिफारिश से संबंधित फाइल प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दी गई है। भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी भवेश कुमार सिंह प्रदेश के अगले और चैथे राज्य मुख्य सूचना आयुक्त होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य के तीसरे चुनाव आयुक्त जावेद उस्मानी थे जिनका कार्यकाल 19 फरवरी 2019 को खत्म हो चुका है।
आईपीएस भवेश कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं. वह अलीगढ़, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बरेली सहित कई जिलों में बतौर आइजी रहते हुए सेवाएं दे चुके हैं। एक अगस्त 2017 को महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट हुए थे. इसके बाद बीते साल वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *