Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

कार बेचने के नाम पर शिक्षिका से एक लाख की ठगी

संदीप चौहान

हरिद्वार —

शिक्षिका से कार बेचने के नाम पर सेना का अधिकारी बताकर ऑनलाइन करीब एक लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार निवासी शिक्षिका पुष्पा गोस्वामी पत्नी महावीर गोस्वामी ने तहरीर दी है कि 27 जनवरी को इंस्टाग्राम में एक बिकाऊ कार का विज्ञापन देखा, विज्ञापन में दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करने पर कार स्वामी ने अपने को सेना में अधिकारी बताया कि उसका ट्रांसफर आगरा से उड़ीसा होने के कारण कार बेचने की वजह बतायी। कार की कीमत 65 हजार रुपए तय की गई, शिक्षिका ने कार लेने की इच्छा जाहिर की तो अपने को सेना का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने बैंक का अकाउंट नंबर दिया और उसमें 5110 की रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा महिला ने बताए गए बैंक अकाउंट में रकम पेटीएम के जरिए ट्रांसफर कर दी। इसके बाद सेना के अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने शिक्षिका से अपने बैंक अकाउंट में तय कीमत से भी ज्यादा की रकम ऑनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली पर कार न पहुंचने पर शिक्षिका ने फोन नंबरों पर संपर्क किया पर बात नहीं हो पाई। सेना का अधिकारी बता कर कार बेचने के नाम पर 98 हजार 800 रुपए की कीमत लेने के बाद कार नहीं दी गई। जबकि कार की कीमत 65 हजार रुपए तय की गई थी। पुलिस ने शिक्षिका से तहरीर लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *