Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

दो महिलाएं एक शख्स को सजा ‎दिलाने पहुंची नैनीताल थाने, युवक ने नाबा‎लिग से बनाए संबंध

नैनीताल………

नैनीताल में एक शादीशुदा शख्स द्वारा एक नाबा‎लिग को प्रेम प्रंसग में फंसा कर उससे संबंध में बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक की पत्नी और प्रे‎मिका उसे सजा ‎दिलान के ‎लिए नैनीताल थाने में पहुंच गई। ‎शिकायत के आधार पर पु‎लिस ने आरो‎पी के ‎खिलाफ 376 और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज का कार्रवाई शुरू कर दी। ‎शिकायत के अनुसार, शहाजहांपुर के शादीशुदा रवि शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान नैनीताल की एक नाबालिग लड़की से सोशल मीडिया में दोस्ती गांठ ली। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर शादी का झांसा देकर संबंध बना लिए। इसके बाद जब युवक की पत्नी और प्रेमिका ने आपस में संपर्क साधा तो मामले का खुलासा हुआ।

 इस संबंध में एसओ तल्लीताल ने कहा ‎कि शाहजहांपुर का रवि शर्मा पहले से शादीशुदा है, फिर भी उसने लॉकडाउन के दौरान नैनीताल बल्दियाखान की एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फांस लिया। अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में युवती से मिलने नैनीताल भी आया। नैनीताल में होटल किराये पर लिया और शादी का झांसा देकर कई बार युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। इस दौरान शादी का भी रवि शर्मा ने ड्रामा किया। अपनी पत्नी को अपनी भाभी बना दिया और धोखा देता रहा। उन्होंने बताया ‎कि राज खुलने के बाद उसकी पत्नी ने उसकी प्रेमिका से संपर्क साधा तो पता चला कि रवि ने फेसबुक के माध्यम से कई लड़कियों से दोस्ती की और शादी का झांसा दिया। आरोपी की एक बेटी भी है। अब पत्नी और प्रेमिका दोनों इस शातिर आशिक को सजा दिलाने की मांग कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, रवि शर्मा रुद्रपुर में नौकरी करता है। पत्नी ने अपने पति के मोबाइल में चैटिंग पढ़ी तो वह दंग रह गई। इसके बाद पत्नी ने युवती से संपर्क किया और नैनीताल आ गई। इस दौरान युवती ने बताया कि रवि ने हनुमान मंदिर में शादी की है। दोनों ने अब कार्रवाई की मांग की है। ‎फिलहाल पु‎लिस तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *