Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंसमाचार

विधानसभा क्षेत्र में जन काल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा :जिलाधिकारी रंजना राजगुरू

रूद्रपुर………

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि जनपद के विधानसभा क्षेत्र के किच्छा मण्डी समिति परिसर में 30 जनवरी शनिवार पूर्वाहन 11:00 बजे से जन काल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया उत्तराखण्ड शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियोंध्जनसमुदाय को आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने बताया समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जन्म से 18 वर्ष तक के दिव्यागों को भरण-पोषण अनुदान, किसान पंेशन के आवेदन, तीलू रौतेली पेंशन, बौना पेंशन, अनूसूचित जाति एवं जनजाति की पुत्री की शादी हेतु अनुदान, दिव्यांग से विवाह करने का अनुदान, शारीरिक रूप से सक्षमध्दिव्यांग व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु दुकान के लिए ऋणध्अनुदान, अन्र्तजातिय विवाह करने पर पुरूस्कार योजना, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आदि के आवेदन पत्रों का वितरण एवं पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण की कार्यवाही व दिव्यांगजनों के परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा हेतु पासध्परिचय पत्र बनाना एवं सहायक उपकरण हेतु चिन्हीकरण एवं अगले चरण में वितरण, महिला कल्याण विभाग द्वारा विधवा पेंशन, परित्यक्ता पेंशन आवेदन के पात्र लाभार्थियों को आवेदन पत्रों का वितरण एवं पात्र लाभार्थियें के पंजीकरण की कार्यवाही एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जन मानस के अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना, दिवयांगजनों के परीक्षणोंपरान्त उनकी दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी, यू0डी0आई0डी0 कार्ड पंजीकरण, जनसमुदाय का सामान्य चिकित्सा एवं उपचार की व्यवस्थायें, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जन समुदाय की आवश्यकतानुसार परिवार रजिस्टर की नकल की प्रतियां उपलब्ध, राजस्व विभाग द्वारा योजनाओं के आवेदन पत्रों में परीक्षणोंपरान्त आय प्रमाण पत्र निर्गत, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आॅफ बड़ौदा बहुउद्देशीय शिविरों के निकटतम स्थान पर संचालित बैंक शाखाओं के प्रबन्धध्प्रतिनिधियों को स्टाल लगाकर पात्र व्यक्तियों के बैंक खाते खुलवानें की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया शिविर में शिक्षा, पशुपालन, उद्यान, कृषि, जिला कार्यक्रम, दुग्ध विकास, पेयजल, विद्युत, खद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, अल्पसंख्यक, बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम, जिला प्रोबेशन एवं निर्वाचन उधमसिंह नगर अपने विभागीय स्टाल स्थापित कर जनसमुदाय को अपनी विभागीय कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करायेगें। उन्होने बताया कोविड-19 महामारी के नियमों का पूर्णतः पालन कर सभी लोग सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर आदि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करेंगें। उन्होने बताया प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ  शिविर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगें तथा अपने अधीनस्थ के साथ विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिकाधिक संख्या में जनसमुदाय को जनकाल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *