Sunday, April 28, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

अमेठी पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का ‎किया भंडाफोड़, 112 ‎जिंदा कारतूस बरामद

अमेठी—-

उत्तर प्रदेश में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का अमेठी पुलिस ने  भांडाफोड़ किया है। पु‎लिस ने दो अ‎भियुक्त को ‎‎गिरफ्तार ‎किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से एक बंदूक, एक तमंचा समेत 112 जिंदा कारतूस बरामद ‎किए हैं। इसके अलावा असलहा बनाने के उपकरण समेत बड़ी मात्रा में बारूद बरामद किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुता‎बिक, इस फैक्ट्री से बनने वाले अवैध असलहों की सप्लाई पंचायत चुनाव में हिंसा फैलाने के लिए किया जाना था। पुलिस ने ये कार्रवाई मुख‎बिर की सूचना पर की। इसकी पु‎ष्टि करते हुए अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि जगदीशपुर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जगदीशपुर कस्बे में अवैध शास्त्र और हथियार बनाने का काम कर रहें है। सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी ने पूरी टीम के साथ छापा मारा और मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके पास से अवैध शस्त्र और कारतूस बनाने की मशीन समेत भारी मात्रा में बारूद बरामद हुआ है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने बताया ‎कि जगदीशपुर कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने एक बड़ा अच्छा काम ‎किया है।  गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रियासत अली व कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली निवासी सोहराब अली के रूप में हुई है। दोनों के पास से एक 12 बोर की बंदूक व एक 15 बोर के तमंचे के साथ ही 112 जीवित कारतूस 12 बोर, 138 खोखा, 12 बोर व 4 कारतूस 15 बोर बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ने कारतूस बनाने व भरने की मशीन, ड्रिल मशीन, कारतूस में भरे जाने वाले छर्रे, बारूद आदि सामान भी बड़ी मात्रा में बरामद किया। ‎‎फिलहाल पु‎लिस अब पकड़े गए आरो‎पियों से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *