Friday, May 17, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

बंद रहेंगे लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट

नई दिल्ली –

26 जनवरी के दिन किसानों द्वारा किए गए उपद्रव के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी ने सुरक्षा कारणों के चलते भी लालकिला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन बंद करने का निर्णय लिया है। लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट दोनों गेट बंद रहेंगे जबकि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ एंट्री बंद रहेगी, हालांकि यहां पर यात्रियों के लिए एग्जिट गेट खुला रहेगा। डीएमआरसी ने सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी। इससे पहले  भी सुरक्षा कारणों के चलते लालकिला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन दिन भर बंद रहे। बुधवार को भी लालकिला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट द्वार बंद रहे। साथ ही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के एंट्री द्वार को भी बंद रखा। गौरतलब है कि दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए प्रदर्शन के चलते मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के करीब 50 स्टेशनों को बंद करना पड़ा। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। हालांकि, रात आठ बजे फिर से सभी मेट्रो स्टेशन पर परिचालन समान्य कर दिया गया। ग्रीन लाइन के इंद्रलोक कीर्ति नगर से लेकर ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन और ग्रे लाइन के द्वारका से लेकर नजफगढ़ के बीच के सभी मेट्रो स्टेशन बंद रहे। लाइन पर स्टेशनों के बंद होने से मेट्रो की सेवा भी प्रभावित रही। हालांकि, सबसे पहले शुरुआत वॉयलेट लाइन के लालकिला मेट्रो स्टेशन के निकासी द्वार को बंद करने से शुरू हुई थी। इसके कुछ घंटे बाद प्रवेश द्वार को भी बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *