Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जनपद में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

हरिद्वार

जनपद में 72 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों व भवनों एवं जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने आनंदमयी सेवासदन की छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया। मुख्य कार्यक्रम रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुए। पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा यातायात पुलिस दस्ता, सशस्त्र पुलिस टुकड़ी, नागरिक पुलिस टुकड़ी, पुलिस बैण्ड, इंटरसेप्टर, डॉग स्कवायड, बम निरोधक दस्ता, क्राउड कंट्रोल, फायर इमरजेंसी दस्तों की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के कार्ड कैबिनेट मंत्री द्वारा 15 ग्रामीणों को दिये गये। स्वामित्व योजना के लाभार्थियों द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। शहरी विकास मंत्री ने कोरोनो अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये। सिडकुल की विभिन्न ईकाईयों को भी कोरोना अवधि में आगे आकर सीएसआर सहायता देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नामित औद्योगिक इकाईयो को कैबिनेट मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए मदन कौशिक ने कहा कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस हम सब अलग माहौल मे मना रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में हर तरफ एकजुटता देखने को मिली। देश राज्य सरकारों ने इस महामारी में एकजुट होकर इस चुनौती से लड़ाई लड़ी है और अब स्वदेशी वैक्सीन से आत्मनिर्भर भारत के रूप में इस लड़ाई पर विजय प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। राज्य लॉकडाउन जैसी चुनौती के बाद फिर से एक मजबूत अर्थ व्यव्यवस्था की ओर बढ़ा है। राज्य ने इन चार वर्षों में अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की। अन्य राज्यों से एअर कनेक्टिविटी, युवाओं को रोजगार, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से आत्मनिभर्र भारत की संकल्प को मजबूत किया है। किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण, स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक अवसर का भी कार्य किया है। मास्क, वेंटिलेटर, दवा, पीपीई किट, वैक्सीन न केवल देश ने बनाये बल्कि अन्य देशों को पूर्ति भी की। श्री कौशिक ने कार्यक्रम में आये स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से भेंट भी की। कार्यक्रम में कृषि, महिला बाल विकास, मत्स्य विभाग, उद्यान, चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजना जिला पंचायती राज विभाग की स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन हर घर नल से जल, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, स्वयं सहायता समूहो की जागरूकता के लिए आकर्षक झांकियां भी परेड के बाद निकाली गयी। मंत्री द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मौहम्मद एहसान, अमित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकासखण्ड बहादराबाद, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिद्वार के आशुलिपिक गोपाल सिंह, दयानंद सरस्वती उपमेलाधिकारी, अनुसेवक पूरणचन्द पाण्डे कुम्भ मेला कार्यालय, डा. विवेक तिवारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन, बृजेश कुमार फार्मेसिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इमलीखेड़ा, संजीव भारद्वाज बीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर, राजेन्द्र प्रसाद जुयाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय हरिद्वार, आशीर्वाद सैनी कनिष्ठ सहायक मुख्य शिक्षा अधिाकारी कार्यालय हरिद्वार, राजेन्द्र चन्द रमोला मुख्य सहायक मुख्य उद्यान अधिकारी कार्यालय हरिद्वार, दिनेश कुमार कनिष्ठ सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय हरिद्वार, तारिक खान टेक्स कलक्टर नगर पालिका परिषद मंगलौर, विजेन्द्र दत्त डोभाल पुलिस उपाधीक्षक बहादराबाद, अभय कुमार पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर, राजीव कुमार गर्ग वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजस्व विभाग कलक्ट्रेट हरिद्वार, श्रीमती नुपुर वर्मा नगर आयुक्त नगर निगम रूड़की, अमित रौथान सहायक लेखाकार मुख्य कोषागार हरिद्वार, रविन्द्र कुमार साहा सहायक लेखाकार मुख्य कोषागार हरिद्वार सम्मिलित थे। जिला प्रशासन द्वारा नामित साइनोकेम फार्मासिटिकल लिमि. सिडकुल हरिद्वार, एचपीसीएल सिडकुल इंडस्ट्रियल एरिया लंढौरा लक्सर, प्राइम इंडस्ट्रिीज सिडकुल, सूर्या प्रोसेस्ड फूडस प्रा.लि. सिडकुल हरिद्वार, जुबिलैन्ट भगवानपुर रूड़की, हैवल्स लि. सिडकुल हरिद्वार, हीरो मोटो कॉर्प लि. सिडकुल हरिद्वार, आईटीसी लि. सिडकुल हरिद्वार, विप्रो लि. सिडकुल हरिद्वार, गोदरेज एण्ड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कं.लि. सिडकुल हरिद्वार, अल्टीमेट फलेक्सी पैक लि. सिडकुल हरिद्वार, एसबीएल इंडस्ट्रिीज प्रा. लि. सिडकुल हरिद्वार, हिन्दुस्तान यूनिलीवर सिडकुल हरिद्वार, लोटस ब्यूटी कॉस्मेटिक प्रा. लि. सिडकुल हरिद्वार औद्योगिक इकाईयों को भी कैबिनेट मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *