Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंसमाचार

लक्सर-रुड़की रोड का निर्माण जल्द कराए जाने की मांग

हरिद्वार…….

कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने लक्सर-रुड़की रोड का निर्माण जल्द कराए जाने की मांग को लेकर लक्सर गांव सेवादल कार्यालय से रुड़की तिराहा ट्रक यूनियन, शुगर मिल गेट, फ्लाईओवर, बालावाली किराहा होते हुए तहसील परिसर तक मार्च निकाला। कई वर्षों से रुड़की रोड का निर्माण ना कराने पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तहसील परिसर पहुंचकर गांधी टोपी पहने सेवादल कार्यकर्ताओं ने लक्सर के उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए लक्सर रुड़की रोड का जल्द निर्माण कराए जाने की मांग की। साथ ही 27 जनवरी को पीडब्ल्यूडी कार्यालय की तालाबंदी की चेतावनी दी। लक्सर के एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने ज्ञापन को महामहिम राज्यपाल को तत्काल भेजने का आश्वासन दिया। साथ ही लक्सर-रुड़की रोड पर 15 फरवरी से पूर्व निर्माण कार्य शुरू होने की मौखिक जानकारी देते हुये कहा कि निर्माण कार्य शुरू होने की तारीख का लिखित आश्वासन भी विभाग से बातचीत कर के आपको भेज दिया जायेगा। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी से कहा कि सेवादल आप के और पिछले उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के प्रयास का आभार व्यक्त करते हुये 27 जनवरी को पीडब्ल्यूडी कार्यालय लक्सर पर होने वाली तालाबंदी को 15 फरवरी तक के लिये स्थगित करता है। इस अवसर लक्सर नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेश राणा, कांग्रेस सेवा दल के जिला प्रभारी चैधरी लोकेश कुमार, कांग्रेस सेवा दल के जिला मीडिया प्रभारी सोनू पालीवाल, कांग्रेस नेता उस्मान अली, जिला उपाध्यक्ष आकिल हसन, यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के नगर महामंत्री तुषार खटीक, मोहन सैनी, अमान राणा, चैधरी सोनू कुमार, विशाल सिंघल, रविंद्र कुमार, अर्जुन कुमार, जाबिर, राहुल कुमार, बीना रस्तौगी, बबली देवी आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *