Saturday, May 18, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

झारखंड में 8वीं तक सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति

रांची —

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव में राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के सामान्य वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के ला्गू होने के बाद सभी वर्गों के विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना के दायरे में आ जाएंगे। बच्चों को प्रति वर्ष न्यूनतम 500 रुपए, जबकि अधिकतम 1500 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।  मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना’ शुरू करने की घोषणा वर्ष 2020-21 के बजट में की गई थी। राज्य में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पहली बार इस तरह की योजना तैयार की जा रही है। विभाग द्वारा किए गए आकलन के अनुसार, मौजूदा समय में राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक सामान्य वर्ग के कुल एक लाख 28 हजार 258 बच्चे पढ़ते हैं।

इन सभी को छात्रवृत्ति देने में सरकार को कुल 11 करोड़ 38 लाख रुपए का अतिरिक्त आर्थिक बोझ वहन करना पड़ेगा। कल्याण विभाग द्वारा दी जानेवाली राशि के आधार पर ही सामान्य वर्ग के इन बच्चों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी। कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है। वहीं, सामान्य वर्ग के बच्चों को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *