Sunday, May 12, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंसमाचार

कांग्रेस ने संगठन को किया चुनाव के लिए तैयार


देहरादून……….

उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी ने अपने सांगठनिक जिलों की कमान प्रदेश उपाध्यक्षों और महामंत्रियों को सौंपी है, जबकि 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश सचिवों को प्रभारी बनाया गया है। ये प्रभारी सांगठनिक गतिविधियों की निरंतर सक्रियता पर नजर रखेंगे। यही नहीं पार्टी अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, बंगाली समुदाय और प्रकोष्ठवार भी प्रभारियों की नियुक्ति की है। मकसद साफ है कि प्रदेश और जिलों से लेकर ब्लाकों और बूथ स्तर पर पार्टी को सीधे जनता के साथ जोड़ा जाए।
प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत की काट के लिए कांग्रेस संगठन को निचले स्तर तक मजबूत और सक्रिय करने की मुहिम में जुट गई है। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को अब जिलों से लेकर ब्लाक और विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर वर्ग, तबका और समुदाय पर खास फोकस किया जा रहा है। इसमें लापरवाही न बरती जाए, इसके लिए समुदायवार भी प्रभार सौंपे जा चुके हैं।
पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को कार्यक्रम मानीटरिंग, महामंत्री विजय सारस्वत को सेवादल, पृथ्वीपाल सिंह चैहान व लक्ष्मी राणा को महिला कांग्रेस, आर्येंद्र शर्मा को सदस्यता अभियान कमेटी, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई, नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा को अल्पसंख्यक समुदाय, ममता हल्दर को बंगाली समुदाय, गोविंद सिंह बिष्ट को विधि प्रकोष्ठ, रामयश सिंह अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी बनाए गए हैं। पार्टी की रणनीति अपने महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों की सक्रियता बढ़ाने की है। इसके अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी को पौड़ी जिला (संगठनात्मक), रणजीत सिंह रावत को उधमसिंहनगर, महेंद्र पाल सिंह को हरिद्वार, मयूख महर को बागेश्वर, विजयपाल सजवाण को टिहरी, विक्रम सिंह नेगी को उत्तरकाशी और मदन सिंह बिष्ट को देहरादून जिले का प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *