Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

चॉक नालों का पानी ओवर फ्लो होकर मकानों के आसपास जमा

रुडकी – पनियाला रोड स्थित सुभाष नगर, शफीपुर और शिवपुरम में नाले चॉक होने कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नालों का पानी ओवर फ्लो होकर मकानों के आसपास जमा हो गया है। गर्मी बढऩे के साथ लोगों को बीमारी का खतरा सता रहा है।तीनों क्षेत्रों में करीब तीन हजार की आबादी इससे प्रभावित हो रही है। मकानों के आसपास खाली मैदानों में गंदा पानी जमा हो जाने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बरसात आने में अभी समय है लेकिन इन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। पीछे से आने वाले नालों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण नालों में बहने वाला गंदा पानी कालोनी में ही जमा हो रहा है। नालों में कचरा जमा होने के कारण नाले चौक हो गए हैं। सफाई की व्यवस्था नहीं होने से नालों में प्लास्टिक की बोतलें, पॉलीथिन, कूड़ा करकट जमा हो रहा है। मकानों के आसपास जमा गंदे पानी में मक्खी, मच्छर पनप रहे हैं। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। गर्मी बढऩे के साथ लोगों की चिंता और बढ़ गई है। स्थानीय निवासी प्रदीप, रमेश सिंह, सुबोध त्यागी ने बताया कि जल्द ही इस जलभराव समस्या का निस्तारण होना चाहिए। घरों के आसपास पानी भरने से स्थानीय लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। मोहम्मद असलम ने बताया कि जलभराव की समस्या से लंबे समय से बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *