Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पुल की मरम्मत के लिए रेलवे द्वारा करीब 17 घंटे का मेगा ब्लॉक

रुडकी – आज शनिवार को अगर आप रेल से कहीं यात्रा करने की तैयारी में हैं तो पहले ट्रेनों के आवागमन के बारे में पूरी जानकारी कर लें। शनिवार को रेल विभाग द्वारा पूरे दिन सहारनपुर के पास पुराने पुल के गार्डर बदलने का काम किया जाना है। इसके चलने सहारनपुर, मुरादाबाद रेलमार्ग की अधिकांश सवारी रेलगाडिय़ां प्रभावित रहेंगी।सहारनपुर और टपरी रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर ढमोला नदी का काफी पुराना गार्डर का पुल संख्या 219 बना हुआ है। यह पुल अपनी मियाद पूरी कर चुका है। लिहाजा रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा के लिहाज से रेल विभाग द्वारा शनिवार 30 मार्च में पुल के कमजोर गार्डरों को बदलने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। पुल की मरम्मत के लिए रेलवे द्वारा करीब 17 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। मेगा ब्लॉक की अवधि के दौरान इस रूट से होकर गुजरने वाली ज्यादातर सवारी गाडिय़ां प्रभावित होंगी। इस परेशानी को देखत हुए रेल विभाग ने 30 मार्च के लिए 54540 (अंबाला से निजामुद्दीन पैसेंजर) तथा 31 मार्च को 54539 (निजामुद्दीन से अंबाला पैसेंजर) व 64557 (दिल्ली से सहारनपुर पैसेंजर) ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। हालांकि ये तीनों गाडिय़ां लक्सर स्टेशन नहीं आती हैं। इनके अलावा शनिवार के लिए जहां कई गाडिय़ों का मार्ग बदला गया है, वहीं कुछ ट्रेन देरी से चलने की संभावना भी जताई जा रही है। लक्सर के स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने मेगा ब्लॉक के चलते रेलगाडिय़ों का रूट व समय प्रभावित होने की पुष्टि की है। लक्सर से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग14318 – देहरादून इंदौर एक्सप्रेस12018 – देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस19020 – देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस54472 – ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर54476 – दिल्ली हरिद्वार पैसेंजरमेगा ब्लॉक के कारण देरी से चलेंगी ये ट्रेनें14631 – देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस13151 – कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस54471 दिल्ली ऋषिकेश पैसेंजर64565 मुरादाबाद सहारनपुर पैसेंजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *