Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

मेलाधिकारी ने किया जूना अखाड़े के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

हरिद्वार, —

कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों को लेकर कुम्भ मेला प्रशासन ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। मेलाधिकारी दीपक रावत, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों की टीम के साथ लगातार अखाड़ों में जाकर वहा चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत तथा अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह दल बल सहित जूना अखाड़ा पहंुचे। जहां जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि महाराज के साथ अखाड़े के परिसर में स्थापित होने वाली जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा की धर्म ध्वजाओं का स्थल, चरणपादुका व छावनियों में पेयजल, विद्युत, शौचालय, पानी की निकासी, सीवर लाईन, सड़क तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। राम लीला मैदान में सन्यासियों हेतु बनाए जाने वाले माईबाडे का स्थान दिखाते हुए यहां पर समुचित व्यवस्थाएं तथा सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं किए जाने के लिए कहा। बताते चले जूना अखाड़े के परिसर में जूना अखाड़े के साथ साथ आह्नान तथा अग्नि अखाड़े के नागा सन्यासियों की छावनी बनती है। इनके अतिरिक्त अलख दरबार व माईबाड़े की छावनी अलग से बनायी जाती है। टैंटों तथा टीनशेड में बनायी जाने वाली छावनियों में हजारों नागा साधु तथा सन्यासिनी मेलावधि में निवास करते हैं। मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी छावनी स्थलों का बारीकि से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी किए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा तथा अखाड़ा परिसर में विद्युत पोल लगाने, पेयजल लाईन, सीवर लाईन, अस्थायी शौचालय, सड़कों का निर्माण इसी सप्ताह शुरू कर दिया जाये। उन्होंने कहा अखाड़ों के पेशवाई मार्ग नगर प्रवेश मार्ग अखाड़ों तक पहंुचने के मुख्य मार्गों को भी समय से पूर्व व्यवस्थित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *