Sunday, May 5, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

संयुक्त राष्ट्र संघ में बढ़ा भारत का दबदबा

नई दिल्ली

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तीन महत्वपूर्ण समितियों की अध्यक्षता आने वाले दिनों में भारत करेगा। संयुक्त राष्ट्र की अस्थायी सदस्यता मिलने के बाद भारत की प्रभावी भूमिका के मद्देनजर इन समितियों की अध्यक्षता अहम है। यूएन में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। जिन तीन कमेटियों की कमान भारत को सौंपी गई है वे हैं-तालिबान सेक्शन कमेटी, आतंकरोधी-काउंटर टेरेरिज्‍म कमेटी और लीबिया सेक्शन कमेटी। सोमवार को भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर अपना आठवां कार्यकाल शुरू किया है। तिरुमूर्ति ने बताया कि तालिबान सेक्शन कमेटी हमेशा से ही भारत की प्रमुखता में रही है। इस कमेटी की अध्यक्षता से भारत को अफगानिस्तान में शांति की स्थापना में चुनौती बनने वाले आतंकवादी और उनको बढ़ावा देने वालों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। इस कमेटी को 1988 सेक्शन कमेटी भी कहा जाता है। लीबिया सेक्शन कमेटी भी परिषद का अहम हिस्सा है जो लीबिया में संपत्ति जब्त, यात्रा प्रतिबंध, पेट्रोलियम पदार्थों के गैर कानूनी निर्यात के संबंध में प्रतिबंधों को लागू करता है। तिरुमूर्ति ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि ऐसे समय में जब लीबिया पर अंतरराष्ट्रीय फोकस है, भारत को इस कमेटी की अध्यक्षता मिलना काफी अहम है। भारत 2022 में आतंकरोधी समिति-काउंटर टेरेरिज्‍म कमेटी की भी अध्यक्षता करेगा। अगले साल भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह भी है। यह कमेटी साल 2001 में 9ध्11 आतंकी हमले के तुरंत बनाई गई थी। भारत ने साल 2011-12 में भी इस कमेटी की अध्यक्षता की थी। तिरुमूर्ति ने बताया कि इस कमेटी की अध्यक्षता का खास महत्व है। यह कमेटी आतंकवाद से लड़ाई खासतौर पर सीमापार आतंकवाद से संघर्ष में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *