Monday, April 29, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

पुलिस कप्तान चला रहे जागरूकता अभियान, बारिश भी नहीं रोक पाई कदम — जानिए क्यो है इलाके में कप्तान सक्रिय

बिजनौर —

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति को सफल बनाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान रोज सड़कों पर उतड़कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। चाहे कड़ाके की ठंड हो या फिर बारिश, पुलिस कप्तान के कदम फिर भी नहीं रुक रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश के बावजूद कप्तान ने सड़कों पर उतरकर पैदल गस्त किया। बिजनौर के एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने जब से जिले का कमान संभाला है तब से वे रोजाना पैदल मार्च करते हुए किसी ने किसी सड़क पर दिख जाते हैं। एसपी ने जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर धामपुर नगर में पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल गस्त किया। इस दौरान एसपी ने कोविड 19 और मिशन शक्ति के बारे में लोगों को बताया। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।

👉🏾 दिव्यांग कार्मिकों को सरकार ने नये साल पर दिया नया तोहफा — जानिए क्या है तोहफा http://www.khatanabulletin.com/archives/21334

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *