Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सीमेंट के कट्टो में ​छिपा मिला मयख़ाना – जानिए क्या हुई फिर कार्यवाही

ऋषिकेश —

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में सीमेंट के कुछ कट्टे रखे हुए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उनके अंदर से 80 पेटी देसी शराब मिली। फिलहाल, पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर मौके से से एक स्कूटी को भी सीज कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सोमवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून मार्ग पर आशुतोष नगर तिराहे के समीप एक खाली प्लॉट में कुछ संदिग्ध सीमेंट के कट्टे रखे हुए हैं। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर होती तो यहां मौजूद एक युवक अपनी स्कूटी को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला।
पुलिस ने जब कट्टो की जांच की तो सीमेंट के कट्टों में बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सीमेंट के कट्टों में 80 पेटी देसी शराब जाफरान बरामद हुई है। इसके अलावा मौके से एक स्कूटी भी बरामद की गई है। उनका कहना है कि शराब किसकी थी और कहां पहुंचाई जानी थी इसकी जांच की जा रही है।

👉🏾👉🏾उप मुख्यमंत्री करता रहा इंतजार, कौशिक रहे गुल — जानिए मंत्री को क्यो छिपाना पड़ा चेहरा 👉🏾http://www.khatanabulletin.com/archives/21290

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *