Wednesday, May 8, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

जानिए पूरी खबर — जनहित और पत्र याचिकाओं पर चीफ जस्टिस ने क्या दी व्यवस्था

नई दिल्ली —

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं के सुनवाई के लिए जजों की बेंच का आज से नया रोस्टर लागू हो जाएगा। अलग-अलग तरह के मामलों के लिए कोर्ट ने अलग-अलग बेंच तय कर दी है। जनहित और पत्र याचिकाओं पर चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस रमना, जस्टिस नरीमन, जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस खानविलकर, जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस नागेश राव की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस कई अन्य तरह के मामलों की बेंच में भी शामिल होंगे। 2018 में सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों ने चीफ जस्टिस पर वरिष्ठता को दरकिनार करके मामले आवंटित करने का आरोप लगाया था। चारों जजों ने यह आरोप लगाया था। इसी के बाद तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्र ने फरवरी 2018 में सब्जेक्ट वाइस रोस्टर सिस्टम की शुरुआत की थी।

जानिए क्या कहा — 70 फीसदी अभिभावकों ने स्कूल खुलने के मामले में http://www.khatanabulletin.com/archives/21263

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *